हे इड़ा नाड़ी !
हे इड़ा नाड़ी ! तुम साक्षात् देवी स्वरूपा, पार्वती स्वरूपा, लक्ष्मी स्वरूपा हो। ब्रह्मा, विष्णु, महेश आदि देवता भी आप की महिमा पूर्ण रूप से बखान करने में समर्थ नहीं है, फिर भी सिद्ध तपस्वी, ज्ञानी, योगी आदि आप की महिमा व गुणों का बखान करने में सदैव लगे रहते हैं.
Hey Ida Nadi! You are the Goddess Parvati and Lakshmi. Deities like Brahma, Vishnu, Mahesh are not able to describe your glory fully. Yet Siddha ascetics, Gyanis, Yogis are always engaged in glorifying the glory and the qualities of you.
हे नीले रंग की देवी! तुम 72000 नाड़ियों में प्रमुख हो। क्रियाशील होने पर आपका प्रभाव सर्वत्र दिखाई देता है। शरीर में तुम बाई ओर स्थित हो और श्वास परखने से तुम्हारा ज्ञान होता है|
Hey blue goddess! You are the head of 72,000 nerves or channels in the body. Your effect is visible everywhere when you are active. You are situated in the left side of the body and can be sensed by examining the breath.
हे देवी ! तुम अत्यंत गोपनीय व रहस्यमई हो। कार्य, कारण और परिणाम का निर्धारण कर भूत भविष्य और वर्तमान का ज्ञान मनुष्य को देने वाली हो। संसार का कोई भी क्षेत्र आपके अनुरूप क्रीडा योग्य नहीं है तब भी जय , यश, लाभ सफलता आदि शुभ परिणामों को प्राप्त करने हेतु आप प्रत्येक क्षेत्र में लाभप्रद हो.
Hey Goddess ! You are extremely secretive and mysterious. By determining the cause, action, effect, the knowledge of past, present and future can be obtained by humans. Though any aspect area of the material world is not worthy of you, you are beneficial in every field to achieve good results of victory, gain and success.
[Ida Nadi]
हे देवी ! इक्विटी, डेरिवेटिव, कमोडिटी, करेंसी आदि मार्केट में आप अत्यंत उपयोगी हो। आपके द्वारा दिए गए निष्कर्ष मार्केट में सर्वदा सत्य साबित होते हैं। आपको किसी भौतिक विधिओं की आवश्यकता नहीं है, ना ही आप किसी आधारहीन तत्व को स्वीकार करती हो।
Hey Goddess! You are extremely useful in the equity, derivatives, commodity, currency market. The conclusions given by you are always true in the market. You do not need any physical laws, nor do you accept any undue constraint in revealing the future to your devotees.
हे देवी ! अनेक आंतरिक व बाहरी कारक पर मार्केट निर्भर होता है। ये कारक मार्केट मूवमेंट को प्रभावित करते हैं। जिन पर मानव नियंत्रण लगभग असंभव माना जाता है। इन कारकों के घटित होने तथा इन कारकों से होने वाले मार्केट प्रभाव को किसी भौतिक विधि द्वारा जान पाना अब तक मुश्किल था इस कारण इन भौतिक विधिओं पर आधारित मार्केट एनालिसिस अथवा एक्सपर्ट की राय अक्सर विफल हो जाती है। परिणाम स्वरूप निवेशक हानि उठाता है। देवी आप चिंता व हानि से मुक्त कर निवेशक को लाभ पहुंचाने वाली हो।
Hey Goddess! The market depends on many internal and external factors. These factors affect the market movement, on which human control is considered almost impossible. Market analyst or expert opinion often fails because of these factors and determining impact of these factors on market is difficult by mundane methods. Due to this uncertainty, the investor incurs the loss. Goddess, you free the investor from anxiety and harm and bless the benefit.
हे इड़ा नाड़ी ! सिक्योरिटीज मार्केट में आपका प्रभाव अवर्चनीय है। आप की उपस्थिति में अनेक सकारात्मक कारक उत्पन्न होते हैं। अनुकूल राजनीतिक बदलाव आता है, प्राकृतिक आपदाओं का उपशमन होता है। आप मानव विचारधारा में परिवर्तन लाते हो। आप के प्रभाव से बिकवाली का दबाव कम हो मांग वृद्धि होती है तथा निवेशक तेजी की ओर रुझान करता है। आप सौदा, व्यापार, निवेश आदि प्रक्रियाओं के लिए उत्तम हो।
Hey Ida Nadi! Your influence in the securities market is invaluable. Many positive factors arise in your presence. Favorable political changes occur, natural disasters are mitigated. You bring change in human thinking. With the effect of you, the pressure of the sell-out decreases, demand increases and the investor sentiment moves towards bullishness. You are good for deals, business and investment.
हे निवेशकों को सुखी करने वाली नाड़ी ! किस सेक्टर में आपकी गति अवेध्य है? कौन सा इंडेक्स आप के अनुसार गति नहीं करता ? कौन कहता है स्टॉप लॉस लगाओ, होल्ड करो, और बैठे रहो..... एक बार इस विद्या का आश्रय किसी श्रेष्ठ तत्वदर्शी ज्ञानी से प्राप्त कर देखो तब मालूम होगा कि वास्तविकता क्या है।
Hey Devi who make investors happy ! In which sector your speed is incomprehensible? Which index does not move according to you? Who says place stop loss, hold the position and keep waiting? ... Once you get the shelter of this Vidya from a superior philosopher, you will know what is reality.
Watch related video hereWatch related video here
Comments