1. MTAR Technologies. 2. Dixon Technologies 3. Rain Industries 4. Fine Organics 5. Galaxy Surfactants

for next week to 15 days:  

Date 02 October 2021


1.  MTAR Technologies. 


यदि किसी व्यक्ति ने इस कंपनी में निवेश नहीं किया हो तो उसके लिए बहतर है कि वह केवल इसे वॉच करे और किसी अच्छे अवसर की तलाश इसमें कर सकता है पर कंपनी suggested category में नहीं माना जा सकता है!

मगर इसके विषय में कोई तत्त्व का निर्णय जानना चाहता है, तब यही कहा जा सकता है कि इन 15 दिनों में यह पहले कुछ ऊपर जा सकता  और एक नया high बनाए की तरफ हो सकता है ! पर उसके बाद नीचे की ओर ट्रेंड दिखमजा सकता है पर उसे गर्वत की कैटेगरी में रखना मुश्किल है पर पर कछु नीचे के लेवल पर काम करना चालू कर सकता है!

CPC 1469

यह इस लेवल से 4- 5 % up भी हो सकता है और उसके बाद 10% नीचे आकर और उसके की रेंज में काम करने लग सकता है!

पर इससे भी अच्छे शेयर मार्केट में मजुद हैं जिन पर तत्त्काल लाभ लेकर बाहर निकलने के सुनहरे अवसर मिल सकते हैं !


2.  Dixon Technologies  

Cpc 4900


इस स्टॉक में तो ट्रेड करना रिस्की माना जा सकता है और इसे खरीदने के लिए कहना काफी कठिन है पर यह मानना भी गलत भी नहीं की यह अभी कुछ ऊपर नहीं जाएगा जा सकता है पर कुछ मस्ककत करता हुआ दिखेगा!

परन्तु इसमें निवेशक के भीतर एक उम्मीद की नजर आती दिखेगी और वह महशूस करेगा कि खरीद लेता हूं और फंसने के अवसर उपस्थित हो सकते हैं!

यदि यह कंपनी future and option mein registered हो तब इसे ऑप्शन में में भी देखा जा सकता है!

कुछ अचानक गिरावट की आशंका बनी हो सकती है!

कुछ upper level लगभग 3 % up position se

put खरीदकर रखना भी एक हिम्मत भरा काम हो सकता है!

शायद यह एक अच्छा विकल्प भी हो बन सकता है!


3.  Rain Industries  

cpc-243



इस स्टॉक में तेजी की आशा रखन खुद से बेमानी करने जैसा ही है!

शांत चित्त होकर विचार करें क्या यह नीचे जानें वाला है और विचार मेल खा जाएं तब इसमें ट्रेड करने के विषय में सोच जा सकता है!

जैसे बिना बीज के फल होना नामुमकिन है है ठीक वैसे ही बिना दान दिए धन कमाना भी असंभव माना जाता है!

फिर चाहे कोई कितना ही सटीक भविष्वाणी ही क्यों ना कर दे आता हुआ और बनता हुआ पैसा भी नहीं मिल पाता !


The swar vigyan !


Whatsapp-

https://wa.me/message/PE47B6RMJ2CPP1


For online course details-

https://rzp.io/l/Pedagogy


For daily detailed prediction and graph-

https://rzp.io/l/5elements



You tube:-

https://youtube.com/c/TattvavettaParamhansaji1


My books on Amazon- 

https://www.amazon.com/-/e/B088FG3992

My book Dhan sagar  In hindi langauge on google book play store-

https://play.google.com/store/books/details?id=UrbuDwAAQBAJ

4.  Fine Organics industry

CPC - 3268


इसे अपने portfolio में जगह देकर देखें कि क्या सही में यह कंपनी निवेशक को अच्छा रिटर्न देने में समर्थ है!

stoploss का कोई concept नहीं है इसलिए यह नहीं बताया जा सकता पर दो तीन में में मालूम हो जाएगा कि कंपनी अच्छा परफॉर्मेंस दिखाने के लिए तैयार है!

 15 दिन के लिए खरीदा जा सकता है!


5.  Galaxy Surfactants

cpc-3,376.00

इस share में जरूर काम करकर देखें!

भले ही कम पर करें पर कुछ शेयर पर सौदा खरीदकर रखें पर

इसमें काफी अच्छी संभावना भविष्य में देखी जा सकती है 6से 8 महीने के लिए भी रखा जा सकता है!

15 दिन 1 महीना 3 महीने और 6 महीना सभी के लिए उपयुक्त समझा जा सकता है!

यह शरेंखरीदनें पर अधिक लाभ का सौदा हो सकता है!

please read our terms and conditions related to this article.



Comments

Popular posts from this blog

#NiftyPredictionsAstrolgy from 26febrary to 10march 2021